पेड़ से टकराकर कार में लगी आग, जिंदा जलकर दो लोगों की मौत

muzaffarnagar news
0 0

मुज़फ्फरनगर l भोकरहेडी- बसेड़ा मार्ग पर पेड़ से टकराने पर सीएनजी किट लगी कार में आग लग गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति को मशक्कत कर बचा लिया गया।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी 35 वर्षीय राजीव पुत्र सेवाराम, 34 वर्षीय मैनपाल पुत्र बृजपाल व संजीत पुत्र स्वर्गीय सतपाल वेगनार कार से गांव बहुपुरा में रिश्तेदारी में मिलने गए थे। शुक्रवार की दोपहर बाद भोकरहेडी- बसेड़ा मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली से बचाने के प्रयास के दौरान कार बैलेंस बिगड़ने से पेड़ से जा टकराई। इस दौरान
जोरदार धमाका होने के कारण कार में आग लग गई।

आसपास खेतों में काम कर रहे किसान भोकरहेडी निवासी भारती सहरावत व रहमतपुर निवासी योगेन्द्र ने राहगीरों की मदद से संजीत पुत्र सतपाल को कड़ी मशक्कत कर कार से बाहर खींच लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि राजीव व मैनपाल कार में आगे की ओर बैठे हुए थे दोनों के पैर फंसे होने के कारण उनको बाहर नहीं निकाला जा सका। इसके बाद कार में लगा गैस सिलेंडर में धमाका होने से कार में आग लगने के कारण दोनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दमकल विभाग टीम ने पहुंचकर कार में लगी आग को बुझाया

एम्बूलैंस के द्वारा संजीत को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है। मृतक राजीव की पत्नी सरिता व उसके तीन बच्चे और मृतक मैनपाल की पत्नी गीता और उसके दो बच्चों सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

advertisement at ghamasaana