एक्सप्रेस वे पर हादसे में कार सवार की मौत

accident
1 0

नई दिल्ली । नौहझील- यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के नोएडा से आगरा की ओर जा रही अर्टिका कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यमुना एक्सप्रेस वे पर अर्टिका टैक्सी कार मंगलवार तड़के नोएडा से आगरा की ओर जा रही थी।

नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 60 के समीप अचानक अनियंत्रित होने पर कार आगे चल रहे ट्रक में टकरा गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पंकज शर्मा (30) पुत्र सुशील कुमार निवासी बहरामपुर खास जनपद मेरठ की मौके पर मौत हो गई और चालक कालू पुत्र लक्ष्मीप्रसाद निवासी बलेनी जनपद बागपत घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर पुलिस व एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गए।  परिजनों को सूचना देने के बाद मृतक के शव को मोरचरी और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। ट्रक को भी पुलिस ने चालक समेत हिरासत में ले लिया। जिनमें हेल्पर अतरा निवासी अहमदपुर टांडा बुलंदशहर भी घायल हो गया।

advertisement at ghamasaana