देश दहलाने की साजिश नाकाम, यूपी दिल्ली से छह संदिग्ध आतंकी दबोचे

0 0

नई दिल्ली। त्योहारों के मौके पर देश को दहलाने की साजिश नाकाम करते हुए दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने यूपी एटीएस की मदद से छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो पाकिस्तान से प्रशिक्षण लेकर लौटे हैं। ये दिल्ली, महाराष्ट्र और यूपी में अयोध्या समेत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर धमाके की साजिश रच रहे थे। प्रयागराज से विस्फोटक बरामद किया गया हैं।

पुलिस ने सभी संदिग्ध आतंकियों को 14 दिन के रिमांड पर लिया है। आतंकियों के मॉड्यूल का पर्दाफाश होने के साथ ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई व अंडरवर्ल्ड की साठगांठ सामने आई है। आईएसआई ने अंडरवर्ल्ड के साथ देश को दहलाने की साजिश रची थी। इसमें एक समूह को नवरात्र व रामलीलाओं के दौरान भीड़भाड़ वाली जगहों पर धमाके करने की जिम्मेदारी दी गई थी। जबकि दूसरे समूह को टारगेट किलिंग यानी चुनिंदा जगहों को निशाना बनाना था।

पाकिस्तान में बैठे दाऊद इब्राहिम व उसके भाई अनीस को भारत में हथियार पहुंचाने थे और फंड का इंतजाम करना था। स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त नीरज ठाकुर के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिले थे कि पाक-प्रेरित व प्रायोजित समूह भारत में सिलसिलेवार आईईडी के धमाकों को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। इसके लिए सीमा पार से तैयारी की जा रही है। जांच में यह भी पता चला कि संदिग्ध आतंकियों के इस मॉड्यूल का नेटवर्क दिल्ली, यूपी व महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में फैला हुआ है।

सबसे पहले अंडरवर्ल्ड से जुड़े मुंबई निवासी जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया (47) को कोटा-राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। उसकी सूचना पर विशेष टीम ने मुंबई, लखनऊ, प्रयागराज रायबरेली, प्रतापगढ़ में एक साथ छापे मारे। फिर ओखला जामिया नगर निवासी ओसामा उर्फ समी (22) को दिल्ली से पकड़ा गया।

बहराइच निवासी मोहम्मद अबू वकर (23) को सराय काले खां, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। जीशान कमर (28) को प्रयागराज, मोहम्मद आमिर जावेद (31) को लखनऊ और रायबरेली निवासी मूलचंद उर्फ साजू उर्फ लाला (47) को रायबरेली से पकड़ा गया है। ओसामा व जीशान अप्रैल में ही वाया मस्कट जहाज से पाकिस्तान ट्रेनिंग लेने गए थे। वहां दाऊद के भाई अनीस ने बम बनाने व एके-47 चलाने का प्रशिक्षण दिलाया।

advertisement at ghamasaana