Bahpat news : सिपाही व होमगार्ड को बंधक बनाकर पीटा, गर्दन पर रख दिया धारदार हथियार

bagpat crime news
2 0

बागपत। सरूरपुर कलां गांव में रविवार देर रात बैंक के सामने एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़े जाने पर पुलिस को बैंक में कोई घटना किए जाने की सूचना मिले। इसपर वहां पहुंचे पुलिस कर्मी व होमगार्ड ने तोडफ़ोड़ कर रहे लोगों को रोका तो दोनों को मकान के अंदर बंधक बनाकर पीटा गया। उनकी गर्दन पर हथियार भी रख दिया, लेकिन तभी पहुंची भारी पुलिस बल ने उनको छुड़वाया।

सरूरपुर कलां चौकी पर तैनात सिपाही अंकित व होमगार्ड प्रवीण के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी सरुरपुर कलां गांव में बैंक के सामने एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोडऩे की सूचना मिली। जिस पर उन्होंने वहां पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे तोड़ रहे महिला समेत 6 लोगो को रोका और घर जाने के लिए कहा। वह सिपाही और होमगार्ड को पकडक़र खींचते हुए अपने मकान में लेकर चले गए। जहां सिपाही और होमगार्ड के साथ बंधक बनाकर मारपीट की गई।

यह बताया गया कि सिपाही की गर्दन पर धारदार हथियार भी रख दिया गया। लेकिन पहले ही आसपास रहने वाले लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो भारी पुलिस बल वहां पहुंच गया। जिसके बाद सिपाही व होमगार्ड को बंधनमुक्त कराया गया। इस मामले में सिपाही की तरफ से छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

advertisement at ghamasaana