
नई दिल्ली। नए वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका लगा है। सरकार ने गैस सिलिंडर में दामों में 250 रुपये की भारी वृद्धि कर दी है। पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों से आम आदमी पहले से ही परेशान है। यहां तक कि तेल के बढ़ते दामों से परेशान होकर कई लोग गाड़ियों के कम इस्तेमाल पर भी विचार करने लगे हैं। वहीं अब एलपीजी के बढ़े दामों से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। उनकी समझ में नहीं आ रहा है इस महंगाई से कैसे निपटें।
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने इस बार गैस सिलेंडर के दामों में बड़ी बढ़ोतरी की है। एक झटके में एलपीजी की कीमतों में 250 रुपए की वृद्धि की गई है। एलपीजी की कीमतों में यह वृद्धि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में हुई है। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से रेस्टोरेंट या होटल में खाना खाना महंगा हो सकता है। बता दें कि 22 मार्च 2022 को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ था।
अब 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर को दिल्ली में रीफिल करवाने के लिए 2253 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहींए कोलकाता में अब 2087 रुपये के बजाय 2351 रुपये और मुंबई में 1955 की जगह 2205 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं चेन्नई में अब 2138 रुपये के बजाय 2406 रुपये देने पड़ेंगे। बता दें किए 1 मार्च को दिल्ली में 2012 रुपये में रीफिल हो रहा था वहीं 22 मार्च को घटकर 2003 रुपये पर आ गया था।