अगले महीने तक आ सकती है बच्चों के लिए वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री ने दी पीएम मोदी को जानकारी

1 0

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच बच्चों के लिए वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया है कि अगले महीने तक बच्चों के लिए कोरोना से बचाव की वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।

दरअसल संसद में भाजपा संसदीय दल की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह जानकारी दी। इस बैठक में मनसुख मंडाविया ने कहा कि सरकार अगले महीने से बच्चों का टीकाकरण शुरू कर सकती है।

विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन आने से संक्रमण की चेन तोड़ने के साथ-साथ देश में स्कूलों को फिर से खोलने की दिशा में ये एक बड़ा कदम होगा। वहीं, महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए भी बच्चों के टीकाकरण को काफी अहम माना जा रहा है।

गौरतलब है कि वैक्सीन को लेकर सरकार की तरफ से बनाए गए नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप के हेड डॉ. एनके अरोड़ा ने इसी महीने की शुरुआत में बताया था कि जाइडस वैक्सीन के साथ 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए सितंबर तक टीकाकरण शुरू हो जाएगा।

आपको बता दें कि इस समय बच्चों पर भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और जाइडस कैडिला का ट्रायल चल रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए हाल ही में दिल्ली स्थित एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया था कि कोवैक्सीन के ट्रायल के नतीजे सितंबर तक जारी हो सकते हैं। इसके साथ ही डॉ. गुलेरिया ने कहा, ‘उम्मीद है कि सितंबर से बच्चों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मुझे लगता है कि जाइडस वैक्सीन का ट्रायल पूरा हो चुका है और वो इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

advertisement at ghamasaana