दयानंद ने सनातन की चेतना को जाग्रत करने का काम किया : राठोर

Dayanand did the work of awakening
1 0
  • महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर आर्य समाज में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून। आर्य समाज लक्ष्मण चौक में आर्य समाज के संस्थापक महर्षिदयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के अवसर पर रविवार को यज्ञ, भजन एवं प्रवचनों के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गुरमीत आर्य ने यज्ञ संपन्न कराया।

यज्ञ के पश्चात अमरेश आर्य ने भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। आचार्य पीयूष शास्त्री ने महर्षि दयानन्द के कार्यांे का वर्णन करते हुए बताया कि उन्होंने नारी शिक्षा के लिए कन्या गुरुकुल खुलवाए आैर छुआछूत, ऊंच-नीच, बाल विवाह, सती प्रथा जैसी बुराइयों को समाप्त करने का कार्य किया।

आर्य समाज के प्रधान भगवान सिंह राठौर ने कहा कि दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना की और सत्यार्थ प्रकाश जैसा ग्रंथ रचकर उससे सनातन धर्म की चेतना को जाग्रत करने का काम किया। कार्यक्रम में उप प्रधान राजकुमार टांक, मंत्राणी सुषमा शर्मा, उपमंत्री आमोद प्रकाश, कोषाध्यक्ष ईश्वर पाल सिंह, धर्मवीर तलवार आदि शामिल रहे।

advertisement at ghamasaana