देहरादून- एमडीडीए के दो इंजीनियर समेत तीन निलंबित

1 0

देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने व्यावसायिक अवैध निर्माण के खिलाफ एक्शन न लेने पर बृहस्पतिवार को दो इंजीनियरों समेत तीन को निलंबित कर दिया।

इसके अलावा संयुक्त सचिव से भी जवाब तलब किया गया है। दूसरी ओर प्राधिकरण की टीम ने रात में ही अवैध निर्माण का बड़ा हिस्सा ढहा दिया। शेष हिस्से को ढ़हाने की कार्रवाई आज होगी। बंगाली कोठी के पास भंडारी चौक पर आनंद सिंह रावत ने तीन तल में नौ दुकानों का निर्माण किया था। अवैध रूप से की गई दुकानों के मामले में सुनवाई के बाद ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए। हालांकि तय समय पर दुकानों को ध्वस्त नहीं किया जा सका।

इसकी शिकायत अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने आंतरिक रूप से मामले की जांच कराई। जांच में लापरवाही और जानबूझकर कार्रवाई न करने की पुष्टि हुई, जिस पर एई पीएन बहुगुणा, जेई प्रमोद मेहरा और सुपरवाइजर वीरेंद्र खंडूड़ी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा संयुक्त सचिव मीनाक्षी पटवाल से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। सचिव हरबीर सिंह ने बताया कि आदेश के बावजूद अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि तुरंत कार्रवाई के निर्देश पर टीम ने रात को ही काफी बड़ा हिस्सा ध्वस्त कर दिया।

advertisement at ghamasaana