बागपत। जिले में अभी तक बुखार ने कहर बरपाया हुआ था, लेकिन अब डेंगू के मरीज भी लगातार मिल रहे है। यहां डेंगू के छह नए मरीज मिले है और इस तरह अभी 12 मरीज मिल चुके है। इनका मेरठ मेडिकल व अन्य जगह के अस्पताल में उपचार चल रहा है, जिनमें से करीब छह मरीज ठीक हो चुके है। इसके अलावा कई संदिग्ध मरीज है, जिनकी अभी जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।
यहां बुखार से करीब दस से ज्यादा की मौत हो चुकी है तो डेंगू से एक मौत का मामला कई दिन पहले सामने आया था। लेकिन अब डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जहां तीन दिन पहले तक डेंगू के केवल छह मरीज थे, वहीं अब वह दोगुने हो गए है। जिले में मिले डेंगू के 12 मरीजों का मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा है और इनमें से कई मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके है।
सीएमओ दिनेश कुमार का कहना है कि बीमारियों से बचाव के लिए लगातार एंटी लार्वा का छिड़काव और फागिंग कराई जा रही है। इसके साथ ही लोगों को अपने आसपास सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस तरह से बीमारियों का प्रकोप कम होने की उम्मीद है।