
बागपत। पुरा महादेव मंदिर में श्रावण के सोमवार और नागपंचमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक और पूजा अर्चना की। सुरक्षा के लिए मंदिर में पुलिस तैनात रही और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई।
पुरा महादेव मंदिर में सोमवार को सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने शुरु हो गए थे। भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालुओं को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए लाइन लगाकर इंतजार करना पड़ा।
श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का भांग, धतुरा, शहद, दूध, दही, चंदन और जल से जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और परिवार में सुख शांति की कामना की।
मंदिर के पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा ने बताया कि श्रावण का सोमवार और नागपंचमी होने के कारण मंदिर में सुबह तीन बजे से श्रद्धालु पहुंचने शुरु हो गए थे। इसके अलावा नगर और देहात क्षेत्र के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। बागपत के बाबा जानकीदास मंदिर में नागपंचमी पर रुद्धाभिषेक किया गया।