बिजनौर । धामपुर की शिव नगर कॉलोनी में शुक्रवार देर रात पारिवारिक कलह के चलते 40 वर्षीय ललित कुमार चौहान ने 315 बोर के तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली ।पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा , दो जिंदा कारतूस एक खोखा बरामद किया है । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । घटना की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई।
बसेड़ा कुंवर निवासी मृतक की मां सर्वेश देवी ने बताया कि मृतक ललित कुमार चौहान दो पुत्रों में से उसका बड़ा पुत्र था । वह इससे पहले दो शादी कर चुका था । और दोनों पत्नियां इसी कारण से छोड़कर जा चुकी थी। दो साल पहले उसके पुत्र ने गांव नंगला बसेड़ा निवासी गैर बिरादरी की महिला टोनी के साथ शादी की थी । होली के अभी कोई बच्चा नहीं है । टोनी पंचायत विभाग में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है ।
बताया गया कि जब ललित कुमार चौहान ने घटना को अंजाम दिया तब उसकी पत्नी टोनी और उसका पहली पत्नी का पुत्र 14 वर्षीय घर पर नहीं था । बताया गया है कि टोनी शुक्रवार को सौतेले पुत्र के साथ अपनी मायके में गई हुई थी ।
बताया गया कि आए दिन टोनी और ललित चौहान में झगड़ा होता रहता था । मृतक ललित धामपुर में एक डॉक्टर के यहां नौकरी करता था । डॉक्टर के के सिंह का कहना है कि शुक्रवार को उसने दिन में कई बार ललित को टेलीफोन किया । लेकिन उसका फोन नहीं उठाया ।
शनिवार को सवेरे ललित चौहान का रक्त रंजीत अवस्था में पड़ा मिला । ललित कुमार चौहान बसेड़ा नारायण निवासी एक व्यक्ति के मकान में किराए पर परिवार के साथ रहता था । घटना से कॉलोनी में हड़कंप मचा हुआ है । फील्ड यूनिट टीम ने मौके का मुआयना कर जांच की ।
अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की ।अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से संबंधित है । फिर भी मामले की जांच की जा रही है । जो भी कारण उजागर होंगे । कार्रवाई होगी । पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।