इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की तैयारी, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जायेंगे

2 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चार्जिंग स्टेशन बनाएगी। अथॉरटी ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। जिसकी सहमति मिल गई है।

लखनऊ आगरा के बीच 40 प्रीपेड चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। यह सभी इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट मानव रहित रहेंगे। जहां डिजिटल माध्यम से भुगतान कर वाहन चालक स्वयं चार्ज कर सकेंगे। प्रदूषण से बचाव के लिए प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की योजना है। जिसके लिए चार्जिंग प्वाइंट की भी जरूरत पड़ेगी। जरूरतों को पूरा करने के लिए यूपीडा आगे आई है। जिसने इलेक्ट्रिक वीइकल चार्जिंग सेंटर के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा था ।

चार्जिंग प्वाइंट के लिए सबसे पहले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे को तैयार किया जा रहा है। 310 किलोमीटर लंबे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर 40 स्थानों पर चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। यूपीडा के अनुसार, एक्सप्रेस-वे के प्रवेश द्वार यानी एंट्री प्वाइंट पर चार्जिंग प्वाइट अवश्य रहेगा।

इसके अतिरिक्त एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ 14-14 पर चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। ‘स्थानों का चयन किया जा रहा ‘ लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के प्रबंधक रविंद्र गाडबोले ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया था। जिसकी सहमति मिल गई है।

advertisement at ghamasaana