लोकसभा चुनाव दूसरा चरण, हिंदू फिर नहीं निकले घर से, मुस्लिम क्षेत्रों में लंबी कतारें

election
0 0

लोकसभा चुनाव के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान चल रहा हैण् कहीं तेज और कहीं मध्यम गति से वोटिंग जारी है। मेरठ और बागपत संसदीय सीट की बात करें तो यहां इस बार मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया है। खासकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बूथों पर लंबी लाइन देखी गई है।

2019 में सेकेंड फेज की सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा को 50 और इसके सहयोगी दलों ने 8 सीटें जीती थीं। कांग्रेस के खाते में 21 सीटें गईं थीं। अन्य को 9 सीटें मिली थीं। चुनाव आयोग के मुताबिक दूसरे फेज में 1198 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 1097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर से है।

इससे पहले 19 अप्रैल को पहले फेज की 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी। आज के बाद 5 फेज की वोटिंग 1 जून तक खत्म होगी। इसके बाद 4 जून को रिजल्ट की घोषणा होगी। बागपत के बड़ौत व छपरौली विधानसभा क्षेत्र में जहां अधिकांश जगहों पर सुबह के समय बूथों पर भीड़ दिखाई दी, वहीं दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि मुस्लिम बूथों पर मतदान के लिए लोग लाइन में खड़े दिखाई दिए, जबकि अन्य बूथों पर सामान्य से भी कम भीड़ रही।

बड़ौत विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया था। छपरौली विधानसभा क्षेत्र के किशनपुर बिराल गांव के 135 बूथ संख्या पर कुल 857 वोट में से दोपहर 12 बजे तक 240 बूथ संख्या 136में कुल 697 वोट में से 225एअसारा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बने 118 बूथ संख्या में कुल 1209 वोट में से 350, 117 बूथ संख्या में कुल 1252 वोट में से 352 वोट पड़ चुके थे।

वहीं मेरठ-हापड़ संसदीय सीट पर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लाइन लगी रही। यहां भी मुस्लिम क्षेत्रों में के बूथों पर काफी लंबी लाइन देखी गई। हालांकि दोपहर तक कई हिंदू बाहुल्य क्षेत्र के बूथों पर लंबी लाइन देखी गई।

advertisement at ghamasaana