मेरठ। कई राज्यों में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का सर्विलांस सेल और पल्लवपुरम पुलिस ने छापा मारी कर भंडाफोड़ किया। एक आरोपी को हिरासत में लेकर उसके घर से लैपटॉप, हार्ड डिस्क, बार कोड स्कैनर समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी। मंगलवार देर रात सर्विलांस टीम को मोदीपुरम की दुर्गा कॉलोनी स्थित एक मकान में आधार कार्ड बनाए जाने की सूचना मिली जिस पर टीम ने पल्लवपुरम पुलिस के साथ मिलकर दुर्गा कॉलोनी में हरिशंकर के यहां छापा मारा।
छापे के दौरान हरिशंकर फर्जी आधार कार्ड बनाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से पांच लैपटॉप, पांच मोबाइल, एक हार्ड डिस्क, एक बारकोड स्कैनर, दो लैपटॉप चार्जर, मात्रा में प्रिंट आउट बरामद किए। पुलिस ने पूछताछ के बाद हरिशंकर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। पल्लवपुरम थाना प्रभारी देवेश शर्मा का कहना है कि सरगना तलाश की जा रही है।
फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दुर्गा कॉलोनी निवासी हरिशंकर ने बताया कि उसके पिता सीताराम मोदीपुरम स्थित फैक्टरी में काम करते थे। उनकी मृत्यु के बाद परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उस पर आ गई। इस पर उसने एक एजुकेशन सेंटर पर कार्य करना शुरू किया। दो साल पहले उसके फोन पर एक दिन एक फोन आया जिसने अपना नाम अभिनव निवासी बिहार बताया।
उसने एक सॉफ्टवेयर बनाने के लिए उसे 40 हजार रुपये देने की बात कहीं और उसने सॉफ्टवेयर बना दिया। जिसके बाद अभिनव ने उसके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद अभिनव का दोबारा फिर फोन आया और फर्जी आधार कार्ड बनाने के लिए उससे बात की। जिस पर दोनों मिलकर कार्य करने लगे। अभिनव ऑनलाइन उसे आधार कार्ड बनाने का ब्यौरा भेजता था। हरिशंकर ने बताया कि वह प्रतिदिन 15 सौ से दो हजार आधार कार्ड बनाता था।