उत्तराखंड में किसानों और महिला समूहों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा ऋण

0 0

देहरादून। प्रदेश का सहकारिता विभाग कोआपरेटिव बैंक और पैक्स समितियों के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानों और महिला समूहों को ऋण उपलब्ध कराएगा। 13 जिलों में 10 अक्तूबर को ऋण वितरण कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। ऋण वितरण करने के लिए प्रदेशभर में 683 मेले आयोजित किए जाएंगे।

देहरादून स्थित सहकारिता मुख्यालय भवन में अधिकारियों और डिस्ट्रिक को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैनों की बैठक लेते हुए मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इसके निर्देश दिए। डॉ. रावत ने कहा कि इससे लाखों किसान और हजारों महिला समूह लाभान्वित होंगे। प्रदेशभर में पूर्व की भांति ऋण वितरण करने के लिए 683 गेले आयोजित किए जाएंगे। जिलों में मेलों का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक, क्षेत्रीय सांसद, डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन ब्लाक प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधि करेंगे।

ऋण वितरण का यह कार्यक्रम दिसंबर तक चलेगा। इससे पहले सहकारिता विभाग की ओर से फरवरी में भी शून्य प्रतिशत व्याज पर ऋण मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 5 लाख किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया था। बैठ के उप विभाग की हर तीसरे माह प्रकाशित होने वाली पत्रिका सहकारिता दर्पण का विमोचन भी किया गया।

बैठक में सहकारिता सचिव और मोनाशी सुंदरम, निबंधक आनंद स्वरूप, डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन सुभाष रमोला, विक्रम सिंह रावत, अमित शाह, प्रदीप चौधरी, नरेंद्र सिंह, ललित लटवाल, मनोज सावंत, योगेंद्र सिंह रावत, गजेंद्र रावत अपर निबंधक स उप्रेती, अपर निबंधक आनंद शुक्ला, उपनिबंधक नीरज बेलबाल, एसपी त्रिपाठी, रामिद्री मंद्रवाल, मान सिंह सैनी आदि मौजूद थे।

नई एटीएम वैन का शुभारंभ कल
सहकारिता मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि 17 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास से समस्त डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव बैंक की नई एटीएम वैन का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी करेंगे।

advertisement at ghamasaana