फेडरेशन ने सदर बाजार में यमुना जी की सफाई अभियान की शुरुआत

Federation started Yamuna ji cleaning campaign
1 0

नई दिल्ली। लोक संसद के संयोजक रविशंकर तिवारी पत्रकार द्वारा चलाए जा रहे यमुना जी का सफाई अभियान अब जोर पकड़ता जा रहा है जिसमें एक तरफ तो सामाजिक धार्मिक राजनीतिक व अब व्यापारी भी इस अभियान में जोर शोर से लग गए हैं ।

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से फेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में इस अभियान की शुरुआत सदर बाजार में की गई जिसमें फेडरेशन के कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी, योगेंद्र सिंह उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, महासचिव कमल कुमार, व्यापारी नेता हिमांशु, गुरप्रीत सिंह, कुणाल डोगरा सहित अनेक व्यापारी कुतुब रोड पर एकत्रित हुए।

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने सभी व्यापारियों से अपील की यमुना जी की सफाई अभियान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग जुड़े और 18 मई को शाम 5:00 बजे फतेहपुरी चौक पर एकत्रित होकर इस अभियान की ताकत को बढ़ाएं जिससे आने वाले समय में हमारे परिवार को यमुना जी से साफ-सुथरा पानी मिल सके और साथ ही सभी को परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने बताया 4 जून को सुबह 6:30 बजे सभी वजीराबाद पहुंच कर इस अभियान का हिस्सा बने।

advertisement at ghamasaana