
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर क्षेत्र में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। बाइक से जा रहे पिता और पुत्री की बाइक में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे पिता और पुत्री की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक साथ दो मौतों से परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली नकुड़ के गांव ढायकी निवासी आदेश 51 अपनी पुत्री खुशी 15 के साथ बाइक पर गांव लौट रहा था। पुलिस के अनुसार जब वह दोनों उनाली. सबदलपुर के बीच हाईवे पर पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों ट्रक के नीचे आ गए। जिसमें आदेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खुशी गंभीर रूप से घायल हो गई। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मामले की जानकारी मिलते ही थाना कुतुबशेर इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। राहगीरों की मदद से एंबुलेंस से खुशी को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पता लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते.बिलखते परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।