मेरठ। शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को समय से ठीक न कराना ईईएसएल कंपनी को भारी पड़ गया। जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सहायक नगर आयुक्त द्वितीय इंद्र विजय ने शुक्रवार को ईईएसएल पर 49,77, 482 लाख रुपये का अर्थदंड लगा दिया। साथ ही अर्थदंड की राशि नगर निगम कोष में जमा कराने का निर्देश दिया है।
यह कार्रवाई नगर आयुक्त मनीष बंसल के निर्देश पर की गई है। आइजीआरएस पोर्टल नगर निगम कंट्रोल रूम और पार्षदों के माध्यम से स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायतें नगर निगम को प्राप्त हुई। पथ प्रकाश निरीक्षक से
स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण कराया गया। 25 जून से पांच जुलाई की अवधि में लगभग 11 दिन तक निरीक्षण के दौरान शहर में 70 वाट की 1328 स्ट्रीट लाइट और 35 वाट की 885 स्ट्रीट लाइट खराब मिलीं नगर निगम ने ऊर्जा निगम की टैरिफ 250 रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से आकलन कर अर्थदंड लगाने की कार्रवाई की।
सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम व ईईएसएल के मध्य हुए अनुबंध की धारा 10 के तहत कार्रवाई की गई है। स्ट्रीट लाइट ठीक न किए जाने से नागरिकों को असुविधा हो रही है। साथ ही नगर निगम की छवि धूमिल हुई है। जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने का निर्देश दिया है।