मेरठ : सिगरेट के रुपये मांगे तो दुकानदार पर चला दी गोली, नशे की हालात में पुलिस ने दबोचा युवक

1 0

मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र केमोहिउद्दीनपुर के पास सिगरेट के रुपये मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद युवक ने रिवाल्वर से व्यापारी पर फायरिंग कर दी। व्यापारी हमले से बाल-बाल बच गया। पीड़ित ने थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। हमलावर नशे की हालत में बताया गया है।

दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित मोहिउद्दीनपुर के पास होटल के बाहर मोहम्मद मुजाहिद उर्फ बबलू की दुकान है। देर रात वह दुकान पर खाना खा रहा था। इसी दौरान काले रंग की स्कार्पियो सवार युवक दुकान पर पहुंचा और दुकानदार से सिगरेट व अन्य सामान खरीदा। सामान के रुपये मांगने पर कहासुनी हो गई। युवक ने रिवाल्वर से दुकानदार पर गोली चला दी, जिसमें बबलू बाल-बाल बच गया। गोली दुकान के काउंटर में लगी।

पीड़ित ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने आरोपी युवक को भूड़बराल रजवाहे के पास से सड़क किनारे से शराब पीते हुए पकड़ लिया है।

घटना की जानकारी मिलने पर फोरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर परतापुर नजीर अली खां का कहना है कि पकड़े गए युवक ने अपना नाम योगेंद्र निवासी खरखौदा बताया है। मामले की जांच की जा रही है।

advertisement at ghamasaana