सनसनीखेज खुलासा : पत्नी के पांच टुकड़े कर गंगनहर में फेंका था, कवि निराला ने रूबी से किया था प्रेम विवाह

2 0

मेरठ। काफ़ी इंतजार के बाद रूबी हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कवि दीपक निराला ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपी ने शव के पांच टुकड़े कर बोरे में बंद कर गंगनहर में फेंक दिया था।

पुलिस ने पहले हत्यारोपी के निर्माणाधीन मकान में खोदाई कराई और फिर गंगनहर में शव की तलाश शुरू कर दी। देर रात तक पुलिस शव को बरामद नहीं कर सकी है।

सरधना के मोहल्ला छावनी निवासी कवि दीपक निराला ने लखनऊ निवासी रूबी से प्रेम विवाह किया था। बार-बार कोशिश के बावजूद बेटी से बात न होने पर उसके पिता रामचंद्र ने दामाद दीपक और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने बताया है कि दीपक ने 23 अगस्त को ससुर को कॉल करके कहा था कि रूबी की बीमारी के चलते मौत हो गई हैं, इसके बाद दीपक फरार हो गया।

पुलिस की छानबीन के बाद शक और दबाव बढ़ने पर सोमवार को उसने सरधना थाने में सरेंडर कर दिया था। दीपक पुलिस को रूबी की मौत बीमारी से होना बताता रहा। वह नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार था। बार-बार कहता रहा कि उसने पत्नी की हत्या नहीं की। उसे गलत फंसाया जा रहा है।

वहीं, इस मामले में मंगलवार को मृतका के परिजन थाने पहुंचे। उन्होंने लखनऊ में उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। अधिकारियों की सख्ती के बाद पुलिस ने दीपक के साथ फिर पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने पत्नी रूबी की हत्या की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस रूबी के शव की तलाश में जुट गई। आरोपी ने रूबी का शव बरामद कराने में भी पुलिस को खूब छकाया। कभी शव घर में दबे होने तो कभी भलसोना गंग नहर में फेकने की बात कही।

advertisement at ghamasaana