बाढ़ का कहर, बिजनौर में टेंपो नदी में बहा, चार की मौत

0 0

बिजनौर। नगीना में बरसाती नदी में पानी के आए तेज बहाव में टैंपू के डूबने से उसमें सवार 2 महिलाओं व दो बच्चियों की मृत्यु हो गई। बच्चियों का पिता पानी से जान बचाकर बाहर निकल गया। पानी में बहें दोनों बच्चियों के शवों को शुक्रवार की सुबह गोताखोरों ने पानी से निकालने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।

बृहस्पतिवार की शाम नगीना के मोहल्ला कलालान निवासी अनवर पुत्र अब्दुल जब्बार अपनी पत्नी रूबी 27 वर्षए बहन सानवी व पुत्री उमेदा 3.5 वर्ष व आयशा डेढ़ वर्ष के साथ अपने टैंपू से दवाई लेने पुरैनी गया था। दवाई लेकर रात्रि करीब 9.30 बजे वापस आने के समय टोल प्लाजा पर टैक्स बचाने के चक्कर में ग्राम कोटरा के रास्ते वापिस आ रहा था तो रास्ते में पोधाई नदी पर काफी जलभराव होने के कारण सड़क दिखाई नहीं दी तथा टेंपू सहित नदी में गिर गए। नदी में गिरने के कारण अनवर तो पानी से किसी तरह बचकर बाहर निकल गया लेकिन पत्नी व बहन तथा दोनों बच्चियां पानी में बह गए।

पुलिस ने अनवर की बहन व पत्नी के शवों को तो रात्रि में ही निकाल लिया लेकिन दोनों बच्चियों के शवों को शुक्रवार की सुबह कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने पानी से निकाला। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंहए थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र वशिष्ठ, चेयरपर्सन पुत्र शेख शाहनवाज खलील मौके पर पहुंचे तथा परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। बताया जाता है कि अनवर अपने इसी टैंपू से गांव.गांव सब्जी बेचकर परिवार का पालन.पोषण करता हैं। छोटी सी टोल टैक्स की रकम बचाने के चक्कर में अनवर का पूरा परिवार एक पल में ही खत्म हो गया।

advertisement at ghamasaana