सहारनपुर। एक व्यक्ति से उसके बेटे का मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने के नाम पर 41 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। एसएसपी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ थाना जनकपुरी में रिपोर्ट दर्ज की गई।
थाना जनकपुरी क्षेत्र के मोहल्ला दामोदरपुरी निवासी पंकज जैन ने एसएसपी से मामले की शिकायत की थी। पंकज जैन ने बताया था कि उनकी जान पहचान एक वेबसाइट पर संजय सिंह निवासी पटना से हुई थी। संजय सिंह ने तब बताया था कि वह दिल्ली में रहता है।
पंकज जैन की संजय से जान-पहचान हो गई। संजय ने पंकज को उनके बेटे का दाखिला मेडिकल कॉलेज में कराने का झांसा दिया। दाखिले के नाम पर पंकज से आरोपी ने 41 लाख 94 हजार रुपये ले लिए, लेकिन दाखिला नहीं कराया। आरोपी व्यक्ति ने पीड़ित को ब्लैकमेल करते हुए और पैसों की मांग की। 30 लाख रुपये के चेक सिक्योरिटी के नाम पर दिए, जो बाउंस हो गए।
पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी ने थाना जनकपुरी पुलिस से जांच कराई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीओ जितेंद्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।