
बिजनौर । जलीलपुर क्षेत्र मे बुधवार से बाढ़ के हालात हैं। पांच दिनों के बाद रविवार को जलस्तर कम होने पर बाढ़ प्रभावित गांवों में रहने वाले लोगों ने कुछ राहत की सांस ली थी। इधर फिर से गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा जिससे लोगों की धड़कनें फिर बढ़ गईं हैं।
खेत खलिहान मे पानी ज्यों का त्यों खड़ा हैं। सड़को पर चल रही गंगा की धार मे मध्य पड़ी हैं। जलस्तर कम होने के चलते स्याली से शुजातपुर खादरए शुजातपुर खादर से दत्तियाना नारनौर के बीच ट्रेक्टर चलने शुरू हो गए हैं। फिर से ज्यादा पानी आने की सूचना से बाढ़ प्रभावितों मे बैचेनी हैं।
बताया जा रहा है कि सोमवार को गांव मीरापुर सीकरी, सलेमपुर का कुछ व गांव रायपुर खादर के निकट जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया। बढ़ते जलस्तर को देख प्रभावित गांव वासियों की धड़कने बढ़ गई हैं। जलस्तर बढ़ने के डर से प्रभावित गांव के लोग बाजार से ज़रूरी सामान की खरीदारी करने के लिए निकले हैं।
गंगा नदी में उफान के चलते जलीलपुर क्षेत्र के आठ गांव रायपुर खादर, जलालपुर खादर, मीरापुर सीकरी, सुजातपुर खादर, स्याली, मुजफ्फरपुर खादर, कुमरिया, दत्तियाना के चारों ओर गंगा से उफन कर आया पानी बह रहा हैं।