
बिजनौर। सर्वोदय कालोनी निवासी एक शिक्षिका की हत्या कर दी गई। उसका शव रेलवे स्टेशन के पास पड़ा मिला। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
युवती जीजीआईसी में खेल शिक्षिका थी। वह सुबह करीब साढ़े 11 बजे स्कूल के लिए निकली, लेकिन स्कूल नहीं पहुंची।
दोपहर करीब दो बजे उसका शव रेलवे स्टेशन के पास पड़ा मिला। उसके गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था। पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
उधर पुलिस अभी हत्या कैसे और किसने की, इस संबंध में कुछ नहीं बोल रही है।