फरीदाबाद की युवती से सहारनपुर में सामूहिक दुष्कर्म

rape
0 0

सहारनपुर। हरियाणा के जनपद फरीदाबाद की एक युवती से सहारनपुर की कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ देकर युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती से दुराचार किया। आरोपी ने शादी करने की बात कहकर माता-पिता से मिलनवाने को पीड़िता को बुलाया था। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जनपद फरीदाबाद की कोतवाली सराय क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि सात माह पूर्व सहारनपुर की कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र निवासी युवक से उसकी फोन पर बातचीत हुई थी। युवक ने उससे शादी करने की बात कही और माता-पिता से मिलवाने का वायदा किया।

शनिवार को युवक ने माता-पिता से मिलवाने का झांसा देकर उसे सहारनपुर बुला लिया। शाम छह बजे युवती यहां पहुंच गई। युवक उसे हसनपुर चुंगी के नजदीक स्थित घर में ले गया। वहां पर उसे कोई नहीं मिला तो उसने माता-पिता के बारे में युवक से पूछा। तब, युवक ने युवती से कहा कि माता-पिता गांव गए हुए हैं और देर रात तक लौट आएंगे। रात करीब नौ बजे युवक ने अपने दोस्त को भी घर पर बुला लिया।

युवती का आरोप है कि वह जब जाने लगी तो युवक ने जबरन दरवाजे की कुंडी लगा दी। इसके बाद उसे पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ दे दिया और दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। होश आने पर उसने खुद को बदहवास हालत में देखा और परिजनों को जानकारी दी।

पता लगने पर फरीदाबाद से परिजन भी सहारनपुर पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ रविवार को कोतवाली सदर बाजार में तहरीर दी गई है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। युवती का मेडिकल भी कराया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा।

advertisement at ghamasaana