बिजनौर में गुलदार का आतंक, किशोरी पर किया हमला, हालत गंभीर

Guldar terror in Bijnor
1 0

बिजनौर। अफजलगढ़ गांव सीरियावाली में मां के साथ गेहूं काट रही एक 13 वर्षीय किशोरी पर गुलदार ने हमला कर जख्मी कर दिया जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से सीएससी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार गांव शाहपुरजमाल निवासी हिमानी 13 वर्ष पुत्री तेजपाल सिंह अपनी मां उर्मिला देवी के साथ सिरियावाली के समीप खेत पर गेहूं काट रही थी। हिमानी मां से कुछ दूरी पर बैठी हुई थी अचानक पास में ही गन्ने खेत से निकलकर गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और और पुत्री को खींच कर ले जाने का प्रयास किया।जिस पर मां उर्मिला ने साहस दिखाते हुए गन्ने से गुलदार पर कई वार किए गुलदार तब उसकी पुत्री को छोड़कर खेत में भाग गया।

परिजनों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से किशोरी को उपचार के लिए सीएससी में भर्ती कराया। सूचना पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और किशोरी का हालचाल पूछा हाल.चाल मालूम किया।

गौरतलब है कि गुलदार ने तीन दिन पूर्व गांव कासमपुरगढ़ी में एक 70 वर्षीय वृद्ध पर हमला कर मार डाला थी वहीं बृहस्पतिवार को गांव महसनपुर में एक 42 वर्षीय युवक पर हमला कर जख्मी कर दिया था।शुच्रवार को 13 वर्षीय किशोरी को निवाला बनाने का प्रयास किया किन्तु मां की हिम्मत से किशोरी बाल बाल बच गई।

advertisement at ghamasaana