बस्ती । पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के रिवाल्वर, राइफल, बेटे कविंद्र और अतुल चौधरी के रिवाल्वर, राइफल, पत्नी कपूरा देवी के रिवाल्वर राइफल के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं । इससे राजनीतिक हल्कों में सरगर्मी बढ़ गई है । जिला मजिस्ट्रेट ने मुकदमों का हवाला देकर यह कार्रवाई की है ।
राम प्रसाद चौधरी भाजपा व बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। 1983 में पहली बार लोकसभा का चुनाव जीता था । कप्तानगंज विधानसभा से पांच बार विधायक व चार बार कैबिनेट मंत्री रहे हैं।
सपा समेत पूर्व मंत्री ने सरकार व जिला प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है । आगे अन्य सपा कार्यकर्ताओं के भी शस्त्र व अन्य लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई चल रही है। इस कार्रवाई पर शीघ्र ही पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बड़ा फैसला ले सकते हैं माना जा रहा है कि इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बस्ती आ सकते हैं और पूर्वांचल से विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर इसको लेकर मंथन चल रहा है ,