
बागपत। बड़ौत दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर टयौढ़ी गांव के पास रविवार की देर रात बस से उतर रहे एक व्यक्ति को बाइक सवार युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार एक युवक व बस से नीचे उतर रहे व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि शिकोहपुर गांव निवासी सादाब उम्र 20 पुत्र रफीक किसी काम से दिल्ली गया हुआ था। रविवार की देर रात जब वह बस में सवार होकर अपने गांव आ रहा था, तो दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर टयौढ़ी गांव के पास बस से नीचे उतरे समय बाइक सवार युवकों में अंकुर पुत्र संजीव निवासी नाला जनपद शामली व कपिल पुत्र नंदकिशोर निवासी ईदरीशपुर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहां से गुजर रहे लोगों ने तीनों को सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां पर कपिल पुत्र नंदकिशोर की मौत हो गई, वहीं जब सीएचसी से सादाब व अंकुर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया तो रास्ते में सादाब की भी मौत हो गई। जबकि अंकुर की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। उधर सूचना पर मृतकों के घरों में कोहराम मच गया।
बाइक सवार युवकों की बस से नीचे उतर रहे व्यक्ति से टक्कर हुई है, जिसमें कपिल निवासी ईदरीशपुर व सादाब निवासी शिकोहरपुर की मौत हुई है, जबकि अंकुर की हालत गंभीर बन हुई है। अभी किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नही आई है, तहरीर आने पर जांच कर मुकदमा कायम किया जाएगा।