बहराइच में भीषण हादसा, ट्रक से टकराई बस, छह की मौत, 15 लोग घायल

Bahraich news
2 0

लखनऊ। बहराइच में बुधवार सुबह भीषण हादसा हो गया। रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

एसएचओ राजेश सिंह ने बताया कि हादसा सुबह 4.30 बजे के करीब हुआ। कोहरे के चलते तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर रोडवेज बस को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ। हादसे की सूचना पर सीओ और एसडीएम कैसरगंज मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया।

हादसे की शिकार हुई बस लखनऊ से बहराइच जा रही थी। मरने वालों में सभी पुरुष हैं। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। वहीं, घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

advertisement at ghamasaana