गोंडा में भीषण हादसा, डंपर ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, एक की मौत

gonda accident
3 0

गोंडा। आंबेडकर चौराहे के पास शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया। ओवरलोड डंपर की चपेट में दो बाइक सवार आ गए। डंपर के पहिए के नीचे आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नगर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ मार्ग पर अांबेडकर चौराहे के पास शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे ग्राम पंचायत मोकल पुर के मजरा पुरैनिया निवासी 25 वर्षीय अतुल शुक्ला पुत्र दिनेश शुक्ला उर्फ नन्हे और सिविल लाइन आंबेडकर चौराहा निवासी 26 वर्षीय अंकित तिवारी पुत्र कौशल तिवारी एक ही बाइक पर शहर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान लखनऊ की तरफ से आ रही मोरंग लदी डंपर के चालक ने आंबेडकर चौराहे पर उसी गति से डंपर को मोड़ दिया।

जिसकी चपेट में दोनों बाइक सवार आ गए। जिसमेें डंपर का पिछला पहिया अतुल शुक्ला के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अंकित को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकोें ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

अतुल की मौत की खबर पाकर पिता दिनेश शुक्ल उर्फ नन्हें जब मौके पर पहुंचे तो बेटे के शव को देखकर बदहवास हो गए। वह सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़े। पुलिसकर्मियो ने उनको उठाकर किनारे पहुंचाया। सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग पहूंच गये और दिनेश को संभाला।

advertisement at ghamasaana