मुजफ्फरनगर में भीषण हादसा, घूमने निकले दिल्ली निवासी 6 दोस्तों की मौत

1 0

मुजफ्फरनगर। दिल्ली देहरादून हाईवे पर छपार के निकट मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। इसमें शाहदरा के 6 दोस्तों की मौत हो गई। सभी दोस्त सुबह शाहदरा से हरिद्वार के लिए निकले थे।

मंगलवार सुबह करीब 4 बजे एक 22 टायरा ट्रक संख्या PB10ES 6377 मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की ओर जा रहा था। छपार के निकट शाहपुर मोड़ पर सियाज कार नंबर DL2CBD/8302 पीछे से ट्रक में घुस गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

हाईवे से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। कार में चालक समेत 6 लोग सवार थे। क्रेन की मदद से गाड़ी को ट्रक के नीचे से निकलवाया गया। कार में सवार सभी 6 लोगो की मृत्यु हो गई है । पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजा है। पुलिस का कहना है कि मृतक दिल्ली शाहदरा के रहने वाले हैं और आपस में दोस्त बताए गए हैं।

हादसे में हुई इनकी मौत

  1. मृतक कुणाल शर्मा पुत्र नवीन शर्मा निवासी मकान नंबर 01/2030 गली नंबर 23 निकट राम पार्क रामनगर थाना मानसरोवर पार्क दिल्ली 32, उम्र करीब 23 वर्ष।
  2. मृतक शिवम त्यागी पुत्र योगेंद्र त्यागी उम्र 22 वर्ष निवासी गली नंबर 22 निकट राम पार्क रामनगर थाना मानसरोवर पार्क दिल्ली 32 ।
  3. पारस शर्मा पुत्र दीपक शर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी 1/2030 गली नंबर 23 निकट राम पार्क रामनगर थाना मानसरोवर पार्क दिल्ली 32

4 . अमन पुत्र मुंशी राम निवासी सूरजकुंड रोड आर्य नगर थाना सिविल लाइन मेरठ, जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष

  1. धीरज पुत्र चंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 01/2012 गली नंबर 23 रामनगर थाना मानसरोवर पार्क दिल्ली
  2. विशाल पुत्र मिंटा निवासी मकान नंबर D 569 गली नंबर 3 अशोक नगर थाना मंडोली नॉर्थ ईस्ट दिल्ली उम्र 20 वर्ष ।
advertisement at ghamasaana