सहारनपुर में भीषण हादसा, टायर फटने से अनियत्रित हुई कार, अधिवक्ता दंपति की मौत

Horrific accident in Saharanpur
0 0

सहारनपुर । मुजफ्फरनगर सहारनपुर स्टेट हाईवे पर देवबंद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर रात में सड़क हादसे में बुढाना निवासी अधिवक्ता दंपति की मौत हो गई।

जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढाना के बड़ा बाजार निवासी अधिवक्ता मनोज संगल 50, शनिवार देर रात अपनी पत्नी अंजू 47, के साथ अपनी एसयूवी 500 गाड़ी से बुढ़ाना से सहारनपुर जा रहे थे। देवबंद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तलहेडी बुजुर्ग से पहले अचानक उनकी गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई।

गाड़ी डिवाइडर पाकर दूसरी ओर चली गई। इसी दौरान सहारनपुर की ओर से आ रहे ट्रक से उसकी गाड़ी की सीधी टक्कर हो गई। भीषण हादसे में मनोज संगल और उसकी पत्नी अंजू की मौके पर मौत हो गई। मनोज बुढाना नगर पंचायत के पूर्व सभासद भी थे। एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि सड़क हादसे में पति.पत्नी की मौत हुई है। हादसे के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है।

advertisement at ghamasaana