सहारनपुर में भीषण हादसा, ट्रक से टकराई वैन, छह लोगों की मौत

Horrific accident in Saharanpur
2 0

सहारनपुर। दिल्ली.-यमुनोत्री हाईवे पर रविवार रात हुए भीषण हादसा हो गया। मारुति वैन में ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अभी एक महिला जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।

हादसा रात करीब 9 बजे कोतवाली बेहट क्षेत्र में गंदेवड़ के पास हुआ। मिर्जापुर गांव निवासी आदिल और उसके परिवार के लोग मारुति वैन से सहारनपुर गए थे। वहां एक अस्पताल में उनके परिवार की एक महिला की डिलीवरी हुई थी, जिससे मिलने के बाद वह लौट रहे थे। मीरगढ़ गांव से आगे गंदेवड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक ने मारुति वैन में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी की वैन में सवार आदिल 25 पुत्र फुरकान, मशकूर 26, पुत्र मंजूर व दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रिहाना 38 पत्नी सलीम, सुल्ताना 35 पत्नी फुरकान व फुरकाना 38 रहमान गंभीर रूप से घायल है। इन्हें बेहट सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहां उपचार के दौरान सुल्ताना व रिहाना ने भी दम तोड़ दिया।

उधर ट्रक को उसका चालक घटना स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। सीओ मुनीशचंद्र ने बताया कि मृतक के परिवार वालों को हादसे की सूचना दे दी गई है। वें सीएचसी पहुंच गए रहे है। मृतक महिलाओं के नाम उनके आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे।

advertisement at ghamasaana