मुजफ्फरनगर में नशे में बेटे ने तवे से हमला कर की पिता की हत्या, आरोपी फरार

Muzaffarnagar news

मुजफ्फरनगर। जनपद के जानसठ थाना क्षेत्र के अहरोड़ा गांव में बुधवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। पुलिस के अनुसार, शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने 72 वर्षीय पिता की घरेलू तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना अगली सुबह ग्रामीणों को मिली, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया।

मृतक की पहचान सुंदर पाल वाल्मीकि (72) के रूप में हुई है, जो पास के गांव मुस्तफाबाद स्थित एक पेट्रोल पंप पर सफाईकर्मी के तौर पर कार्यरत थे। उनका बेटा मिंटू गन्ना छीलने का मजदूर है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात किसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद मिंटू ने गुस्से में आकर रोटी सेंकने वाले भारी तवे से पिता पर हमला कर दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय मिंटू शराब के नशे में था। हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया। शव रातभर घर में ही पड़ा रहा, और गुरुवार सुबह घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

advertisement at ghamasaana