रुड़की में पुरानी रंजिश में मेले में भिड़े युवकों के दो गुट, जमकर मारपीट

crime
0 0

रुड़की। ईद के उपलक्ष में सपना टॉकीज के पास लग रहे मेले में युवकों के दो गुट पुरानी रंजिश को लेकर भिड़ गए। युवकों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। युवकों में मारपीट होता देख मेले में आए लोगों में भगदड़ मच गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस से पहले ही युवक मौके से फरार हो गए।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामपुर चुंगी के पास सपना टॉकीज के निकट ईद के उपलक्ष में पिछले कई दिनों से मेला लग रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात करीब नौ बजे रामपुर गांव और मच्छी मोहल्ला निवासी युवकों में पुरानी रंजिश को लेकर मेले के अंदर ही जमकर मारपीट शुरू हो गई।

युवकों के दोनों गुटों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। बताया जा रहा है कि युवकों के एक गुट ने दूसरे गुट पर डंडो से भी हमला कर दिया। जिससे मेले में भगदड़ मच गई। मेले में आए लोग अपनी जान बचा कर इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि भगदड़ में कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गए।

उधर सूचना पर पहुंची पुलिस से पहले ही मारपीट करने वाले युवक मौके से फरार हो गए। इस बीच किसी ने मारपीट की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंची है। पुलिस ने युवकों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। एसएसआई मनोज शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी युवक सामने आएंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

advertisement at ghamasaana