सहारनपुर में परेशान लोगों ने सड़क पर खूंटा गाड़ कर बांध दिए जानवर

0 0

सहारनपुर। बड़गांव के गांव महेशपुर में छुट्टा पशुओं से परेशान किसानों ने देवबंद – बड़गांव- नानौता सड़क मार्ग के बीचोंबीच खूटे गाढ दिये बाद मे पशु बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।

किसानों ने छुट्टा पशुओं से तंग आकर गांव महेशपुर बस स्टैंड पर देवबंद- बड़गांव- नानौता सड़क मार्ग के बीचोंबीच लोहे के खूटे गाढ दिये और उनमे अवारा घूम रहे पशुओं को पकड़ कर बांध दिया।इसके बाद किसानों ने अवारा गौवंशो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों के प्रदर्शन के दौरान कुछ देर मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।

किसानों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस हड़कंप मच गया आनन फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंची और सड़क पर बीचो बीच खूटे से बधे पशुओं को खोलकर जाम खुलवाया। भाकिमसं के प्रिंस राणा ने बताया कि छुट्टा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। बार बार शिकायत के बाद भी प्रशासन अनदेखी कर रहा है।

थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा का कहना है उन्हें सड़क पर पशुओं को बाँधने की सूचना मिली थी जिन्हें खुलवा दिया गया है।

advertisement at ghamasaana