भारत समाचार पर आयकर छापा मामला- 200 करोड़ रूपये बिना लेखाजोखा वाले लेनदेन का पता चला

1 0

नई दिल्ली । भारत समाचार चैनल, उसके मालिकों व सहयोगियों के ठिकानों से जब्त दस्तावेजों व डिजिटल रिकॉर्ड में 200 करोड़ के बिना लेखाजोखा वाले लेनदेन का पता चला है। कई दस्तावेजों में समूह का नाम भी नहीं है।

सीबीडीटी का दावा है कि न्यूज मीडिया के अलावा यह समूह खनन, अस्पताल, शराब और रियल एस्टेट के कारोबार में भी है। शुरुआती जांच में 90 करोड़ रुपये के अघोषित लेनदेन पकड़ में आया है और कई फर्जी हैं जिनमें भारी कर चोरी की गई। सीबीडीटी का दावा है कि इस रकम का इस्तेमाल संपत्ति खरीद में होता था। 

भारत समाचार से 3 करोड़ नकद जब्त, 16 लॉकर सील

सीबीडीटी का दावा है कि आयकर टीम ने भारत समाचार के ठिकानों से तीन करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की है और 16 लॉकर सील किये हैं। आयकर टीम ने यहां मुखौटा कंपनियों के नाम पर 40 करोड़ से अधिक का हेरफेर पकड़ा है। इस रकम को कर्ज के तौर पर दिखाया गया है।

कागजों में कंपनी, कोई कर्मचारी नहीं पता भी झूठा, 4 करोड़ के शेयर हैं नाम

सीबीडीटी के मुताबिक, भारत समाचार समूह में कई कागजी कंपनियां भी हैं। इनमें एक भी कर्मचारी नहीं हैं और पता तक झूठा है। लेकिन इनके नाम पर 4 करोड़ से अधिक की हिस्सेदारी ह्रै, वह भी अपनी ही दूसरी फर्जी कंपनियों की ओर से दी गई। ऐसे ही समूह की एक शाखा ने खुद 20 करोड़ रुपये की आय का खुलासा किया। इसमें 13 करोड़ रुपये फर्जी कारोबारी लेनदेन है।

advertisement at ghamasaana