भारत की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद वापस आया खिताब

harnaj sandhu
2 0

करीब 21 साल बाद भारत ने फिर मिस यूनिवर्स का खिताब पा लिया है। यह हर भारतीय के लिए गर्व का पल है। चंडीगढ़ की हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स के खिताब से नवाजा गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर हरनाज संधू छा गईं। हर कोई उन्हें बधाई देने के लिए उतावला नजर आया।

70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट 12 दिसंबर को इजरायल में हुआ। इसमें हरनाज ने 79 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स का ताज पहना। मिस यूनिवर्स की रनर अप मिस पराग्वे नाडिया फेरेरा और सेकेंड रनर अप मिस साउथ अफ्रीका लालेला मस्वाने रहीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट को जज करने का मौका मिला था। वे भारत की तरफ से ज्यूरी टीम का हिस्सा थीं।

harnaj sandhu

हरनाज संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। हरनाज ने 21 साल की उम्र में मॉडलिंग और कई पेजेंट में हिस्सा लेने और जीत हासिल किया है। हरनाज ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था।

इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया। ये दो प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम करने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया और तब वह टॉप 12 तक पहुंची थीं। मॉडलिंग के साथ.साथ हरनाज एक्टिंग में भी कदम रख चुकी हैं। हरनाज के पास दो पंजाबी फिल्म यारा दियां पू बारां और बाई जी कुट्टांगे हैं।

advertisement at ghamasaana