LIC हाउसिंग फाइनेंस ने अपने होम लोन बाजार को बढ़ाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) से हाथ मिलाया है। IPPB के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर जे. वेंकटरामू ने कहा कि अब हमारे कस्टमर को अपने प्लैटफॉर्म पर होम लोन की भी सुविधा मिलेगी।
IPPB के 4.5 करोड़ ग्राहक
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 4.5 करोड़ कस्टमर्स हैं जो अब LIC हाउसिंग फाइनेंस को मिल जाएंगे। यानी अब IPPB का ग्राहक IPPB के जरिए LIC हाउसिंग फाइनेंस से लोन ले सकेगा। LIC से करार के बाद इंडिया पोस्ट के कर्मचारी होम लोन को बढ़ाने का काम करेंगे।
IPPB की पूरे देश में 650 ब्रांच
पूरे देश में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 650 ब्रांच हैं और 1.36 लाख बैंकिंग टच प्वाइंट्स हैं। इंडिया पोस्ट के नेटवर्क के अंतर्गत 2 लाख से ज्यादा पोस्टमैन और ग्रामीण इलाकों में डाकसेवक हैं। LICHFL से करार के बाद इंडिया पोस्ट के एंप्लॉयी उसके लिए बिजनेस लाने का काम करेंगे।
LIC हाउसिंग फाइनेंस 6.66% ब्याज दर पर दे रही लोन
LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की होम लोन ब्याज दर 6.66% से शुरू होती हैं। ये दर कोटक महिंद्रा बैंक के बाद सबसे कम हैं। कोटक 6.65% सालाना ब्याज पर लोन दे रहा है।