
मेरठ। पत्नी पर गोली चलाने के मामले में आरोपी इंस्पेक्टर और उसकी पत्नी ने सोमवार को सीओ दौराला के सामने लिखित में समझौता कर लिया। इंस्पेक्टर के पास अवैध पिस्टल कहां से आई इसे लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं। रोहटा रोड स्थित वर्णिका कॉलोनी में जंगेठी निवासी इंस्पेक्टर सुनील दत्त रहते हैं।
इंस्पेक्टर की वर्तमान में आगरा के विशेष जांच प्रकोष्ठ में तैनाती है। इंस्पेक्टर कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर घर आया हुआ था। इंस्पेक्टर की पत्नी ने रविवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि पति ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अवैध पिस्टल से उस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में महिला बाल-बाल बची। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े तो आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
सोमवार को दंपति ने सीओ कार्यालय में आपसी सहमति से समझौता कर लिया। सीओ आशीष शर्मा ने आरोपी इंस्पेक्टर को चेतावनी देकर छोड़ दिया। भविष्य में गलती करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही। वहीं, अवैध पिस्टल कहां से आई इसकी जांच कराई जा रही है। सीओ दौराला आशीष शर्मा का कहना है कि दंपति ने लिखित में समझौता कर लिया है। इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।