आईपीएल-15- दो नई टीमों की बोली अगले माह 17 को

ipl2022
1 0

मुंबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की 2022 के सत्र (आईपीएल-15) में दो नई टीमों के लिए 17 अक्तूबर को ई-बोली लगाने की योजना है। इसके लिए पांच अक्तूबर तक निविदा जमा कराई जा सकती है। आईपीएल अभी आठ टीमों के बीच खेला जाता है लेकिन अगले वर्ष से इसमें 10 टीमें खेलेंगी। दो नई टीमों का आधार मूल्य दो हजार करोड़ रुपये हो सकता है।

आईपीएल-14 का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में हो रहा है जिसका फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा, उसके दो दिन बाद नई टीमों के लिए बोली लगेगी। नई टीमों के जो आधार स्थल होंगे उनमें अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे भी शामिल हैं। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और लखनऊ का इकाना स्टेडियम फ्रेंचाइजी की पसंद हो सकते हैं क्योंकि इन स्टेडियमों की क्षमत अधिक है। बोर्ड ने 31 अगस्त को निविदाएं आमंत्रित की थी।

इच्छुक पार्टियों को आईटीटी (निविदा का निमंत्रण) खरीदने की जरूरत होगी लेकिन आईटीटी में मौजूद लिखित पात्रता और अन्य शर्तों और नियमों को पूरा करने वाले बोली के पात्र होंगे। कई औद्योगिक घराने अडानी, आरपीजी संजीव गोयनका और कई बड़ी फार्मा कंपनियां और बैंकर्स ने टीमों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सालाना 3000 करोड़ रुपये या इससे अधिक का टर्न ओवर रखने वाली कंपनियों को बोली प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। यही नहीं बीसीसीआई कंपनियों के समूह को भी टीम खरीदने के लिए अनुमति देने की योजना बना रहा है।

मैचों की संख्या में बढ़ोतरी

हर टीम के लिए लोग मैचों की संख्या 14 या 18 होगी जिसमें हर फ्रेंचाइजी के लिए न्यूनतम सात घरेलू और इतने ही मैच घर से बाहर स्थल पर सुनिश्चित होंगे। अभी आठ टीमों में इतने ही मैच हैं लेकिन बड़ी बिडो उपलब्ध न होने के कारण माना जा रहा है बोर्ड 14 या 18 लीग मैचों तक सीमित रहेगा। कुल मैचों की संख्या 74 या 94 हो सकती हैं।

advertisement at ghamasaana