कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए छठा दिन रहा शानदार, जानिए सातवें दिन कौन से खेल होंगे

commamwealth games 2022
1 0

कॉमनवेल्थ गेम्स का छठा दिन भारत के लिए शानदार रहा। भारतीय टीम को छठे दिन पांच मेडल मिले। इस तरह भारत अब तक 18 मेडल जीत चुका है। जिसमें पांच गोल्ड, छह सिल्वर और सात ब्रॉन्ज पदक शामिल हैं।

अब बात करते है। सातवें दिन की। सातवें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। कई पदकों के आने की उम्मीद है। सातवें दिन शाम 4.30 बजे बॉक्सिंग के ओवर 51kg फ्लाइवेट, क्वालिफायर्स में अमित पंघाल और लेनन मुल्लिगन का मैच होगा। दोपहर 2 बजे से टेबल टेनिस एंड पारा टेबल टेनिस के विमेंस सिंगल्स क्लासेस 6.10 ग्रुप 1 में बाबा सहाना रवि की टक्कर कियान यांग से होगी।

शाम 3.45 बजे टेबल टेनिस एंड पारा टेबल टेनिस के विमेंस सिंगल्स क्लासेस 3.5 ग्रुप 1 में भाविना हसमुखभाई पटेल और अकन्सि लाटू का मैच होगा। शाम 4.30 बजे स्क्वॉश के विमेंस डबल्स राउंड ऑफ 32 में इंडिया और श्रीलंका की टीमें भिड़ेंगी। शाम 5 बजे से स्क्वॉश के मेंस डबल्स राउंड ऑफ 32 में भारत और ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड की भिड़ंत होगी।

वहीं भारतीय महिलाओं ने क्रिकेट में बारबाडोस को 100 रनों से हरा दिया। स्क्वॉश में सौरव घोषाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया । उन्होंने जेम्स विल्सट्रोप को 3.0 से हराया। पहला गेम सौरव ने 11.6 से अपने नाम किया और दूसरा गेम भी 11.1 से जीत लिया। तीसरे गेम में सौरव ने विल्सट्रोप को 11.4 से हरा दिया।

advertisement at ghamasaana