अनैतिक संबंधों में युवक की हत्या कर शव गड्ढे में दबाया

0 0

बिजनौर। प्रेम संबंधों के चलते डंडों से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद सबको बोरी में भरकर गड्ढे में दबा दिया गया था। पिछले ढाई महीने से लापता चल रहे उक्त युवक के शव को पुलिस ने मालन नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपी को भी गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

मंडावर थाना क्षेत्र के गांव रावली के रहने वाले श्रवण कुमार का 21 वर्षीय बेटा सौरभ 12 अप्रैल की शाम घर से लापता हो गया था। बताया गया कि उसे दो युवक घर से बुलाकर ले गए थे जिसका बाद में कहीं पता नहीं लगा। पुलिस ने मामले की गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग पाया था।

अब पुलिस ने गांव के ही आरोपी भूरे और भोला उर्फ नितिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या किए जाने का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार बुरे ने अपने दोस्त भोला के साथ मिलकर सौरभ की डंडों से पीट कर हत्या कर दी थी, इसके बाद शव को बोरी में भरकर गड्ढे में दबा दिया गया। हत्या आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शनिवार को मालन नदी क्षेत्र से शव को बरामद कर लिया है। कंकाल में तब्दील हो चुके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि भूरे की बहन से सौरभ के प्रेम संबंध थे। भूरे ने अपनी बहन को सौरभ के साथ मिलते जुलते कई बार देख भी लिया था, जिसका उसने विरोध किया। उसने सौरभ को भी बहन से दूर रहने की हिदायत दी थी। इसके बाद भी सौरभ अपनी प्रेमिका से मिलता-जुलता रहा। जिसके चलते भूरे ने अपने दोस्त के संग मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और योजना के अनुसार घर से बुलाकर मालन नदी क्षेत्र में ले गए जहां उसकी हत्या कर दी थी।

advertisement at ghamasaana