एमएलसी चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख बदली, सपा ने घोषित किए उम्मीदवार

up mlc election
1 0

लखनऊ। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में 35 सीटों में होने वाले एमएलसी चुनाव में नामांकन की तारीख बदल दी। 29 सीटों पर अब 19 मार्च की जगह 21 मार्च को नामंकन करने की आखिरी तारीख होगी। ऐसा 20 तारीख तक छुट्टी के चलते किया गया है। वहीं अधिकांश दलों ने अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। केवल समाजवादी पार्टी ने ही अपने उम्मीदवार घोषित किए है। लखनऊलख। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में 35 सीटों में होने वाले एमएलसी चुनाव में नामांकन की तारीख बदल दी। 29 सीटों पर अब 19 मार्च की जगह 21 मार्च को नामंकन करने की आखिरी तारीख होगी। ऐसा 20 तारीख तक छुट्टी के चलते किया गया है। वहीं अधिकांश दलों ने अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। केवल समाजवादी पार्टी ने ही अपने उम्मीदवार घोषित किए है।

ये है समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची
▪️बाराबंकी से राजेश यादव
▪️जौनपुर से मनोज कुमार
▪️वाराणसी से उमेश कुमार
▪️पीलीभीत शाहजहांपुर से अमित यादव
▪️प्रतापगढ़ से विजय बहादुर यादव
▪️आगरा फिरोजाबाद से दिलीप सिंह यादव
▪️गोरखपुर महाराजगंज से रजनीश यादव
▪️झांसी जालौन ललितपुर से श्याम सुंदर सिंह
▪️लखनऊ उन्नाव से सुनील कुमार सिंह साजन
▪️बस्ती सिद्धार्थनगर से संतोष यादव सनी
▪️रायबरेली से वीरेंद्र शंकर सिंह
▪️फैजाबाद से हीरालाल यादव
▪️आजमगढ़ मऊ से राकेश कुमार यादव गुड्डू
▪️रामपुर बरेली से मसकूर अहमद

advertisement at ghamasaana