देहरादून। आज लायंस क्लब देहरादून हिमगिरी द्वारा राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉक्टर नेहा बत्रा, पैथोलॉजिस्ट एवं ब्लड बैंक इंचार्ज को ‘डिवाइन डॉक्टर’ के रूप में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें कोरोना कॉल के दौरान उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया गया।
इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र कुमार डंडोना ने बताया कि क्लब ऐसे सभी पत्रकारों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेगा जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए संकटकाल में समाज के लिए दिन-रात कार्य किया। ऐसे लोग समाज के लिए किसी वरदान से कम नहीं होते हैं।
हमें ऐसे लोगों का सम्मान करके उनका उत्साह वर्धन करते रहना चाहिए। लायंस क्लब देहरादून हिमगिरी इस कार्य को निरंतर जारी रखे हुए है। इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष विजय गर्ग भी उपस्थित थे।