lucknow news : परिवहन निगम ने वापस लिया फैसला, अब 24 घंटे चलेंगी बसें

driver driving a bus wearing a helmet
0 0

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यूपीएसआरटीसी ने रात आठ बजे के बाद बसों के संचालन न करने का फैसला वापस ले लिया है। अब से 24 घंटे चलाई जाएंगी। हालांकि कोहरे में कम दृश्यता होने पर बसों को सुरक्षित स्थान पर रोका जाएगाए जिससे कि हादसा न हो।

यूपीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह का कहना है कि बुधवार को मुख्यालय की तरफ से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर 24 घंटे बसों का संचालन करने के लिए कहा गया है। ऐसे में अब दोबारा पहले की तरह ही संचालन शुरू कर दिया गया है। रात आठ बजे के बाद बसों में पर्याप्त यात्री होने के बाद ही बसें चलेंगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह का कहना है कि मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि सड़क हादसे न हों ऐसे में घना कोहरा होने पर बसों को सुरक्षित स्थान . टोल प्लाजाए होटलए ढाबाए पुलिस चौकीए बस डिपो पर रोक दिया जाए जिससे यात्री सुरक्षित रहें।
यूपीएसआरटीसी मुख्यालय की ओर से मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर कोहरे के कारण हो रहे हादसों को रोकने के लिए रात आठ बजे से बसों का संचालन बंद करने का निर्देश दिया गया था। मंगलवार रात आठ बजे बसों का संचालन बंद होने से प्रदेश के सभी डिपो पर हजारों यात्रियों को परेशान होना पड़ा था।

डिपो पर पहुंचे यात्रियों को बस न मिलने पर ठंड में ठिठुरना और भटकना पड़ा था। इतना ही नहीं आदेश का पालन करते हुए रात आठ बजे के बाद विभिन्न रुट पर सुरक्षित स्थानों पर बसों को रोक दिया गया था इससे भी यात्रियों को परेशानी हुई थी। यूपीयसआरटीसी के बस बन्द के आदेश का सीधा लाभ डग्गामार वाहन स्वामी उठाना शुरू कर दिये थे।

advertisement at ghamasaana