महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या प्रकरण: सहारनपुर पुलिस ने आनंद गिरि को हरिद्वार से पहुंचाया प्रयागराज

1 0

सहारनपुर। सहारनपुर पुलिस ने महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि को हरिद्वार से प्रयागराज पहुंचाया।वहीं मंगलवार दोपहर जब टीम ने आनंद गिरि को प्रयागराज पुलिस के सुपुर्द कर दिया तो, इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई।


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या के मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि को हरिद्वार से सहारनपुर पुलिस ने प्रयागराज पहुंचाया। देवबंद सीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम सोमवार रात ही हरिद्वार भेजी गई थी।
महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर के पास से ही सुसाइड नोट बरामद होने के बाद यूपी पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से संपर्क किया था। हरिद्वार पुलिस ने आनंद गिरि को आश्रम में नजरबंद कर लिया। 


एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने सहारनपुर को पुलिस को निर्देश दिए कि आनंद गिरि को हरिद्वार से प्रयागराज भिजवाया जाए। चूंकि सहारनपुर हरिद्वार के नजदीक है, इसलिए सोमवार रात में ही सहारनपुर से पुलिस टीम को हरिद्वार भेजा गया। वहीं, मंगलवार दोपहर जब टीम ने आनंद गिरि को प्रयागराज पुलिस के सुपुर्द कर दिया तो, इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई। एसएसपी डॉ. एस चनप्पा ने बताया कि आनंद गिरि को हरिद्वार से प्रयागराज पहुंचवाया गया है।

advertisement at ghamasaana