बिजनौर में बड़ा हादसा, शुगर मिल के टैंक में गिरने से तीन की मौत

bijnore shugar mill news

बिजनौर l ज़िले के बरकतपुर स्थित उत्तम शुगर मिल में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें ईटीपी (Effluent Treatment Plant) टैंक की सफाई के दौरान तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक सुपरवाइजर और दो सफाईकर्मी शामिल हैं, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह मिल प्रबंधन द्वारा ईटीपी प्लांट के टैंक की सफाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान गांव तीसोत्र निवासी कपिल देव (40), गांव कबूलपुर निवासी मुनेश्वर (45) — जो सुपरवाइजर भी थे, और गांव लालपुर निवासी सौपाल (49) टैंक के अंदर गिर गए। अंदर जहरीली गैस और ऑक्सीजन की कमी के चलते तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

एक अन्य मजदूर, जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है, गंभीर रूप से घायल अवस्था में टैंक से बाहर निकाला गया। उसे तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही मिल प्रबंधन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और सुरक्षा उपायों में लापरवाही को लेकर आक्रोश देखने को मिला।

स्थानीय लोगों का कहना है कि टैंक की सफाई के दौरान पर्याप्त सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे और बिना किसी उचित प्रशिक्षण या गैस डिटेक्टर उपकरण के मजदूरों को अंदर भेजा गया। ग्रामीणों ने हादसे के लिए मिल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है और पीड़ित परिवारों को मुआवजे की मांग की है। एसडीएम ने मीडिया को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मिल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

advertisement at ghamasaana