मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा, जौली मार्ग पर कैंटर से टकराई एंबुलेंस, पति.पत्नी समेत तीन की मौत

Major accident in Muzaffarnagar
1 0

मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र के जौली-बेहडा सादात मार्ग पर तिस्सा गांव के पास आयशर कैंटर और एंबुलेंस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एंबुलेंस सवार पति-पत्नीसमेत तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि चार गंभीर घायल है।

बिजनौर के हल्दौर क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी ऋ​षिपाल पुत्र कलीराम की रीढ़ की हड्डी में दर्द का उपचार कराने के लिए शनिवार रात उनकी पत्नी बेबी, बड़ा भाई मामराज पुत्र कलीराम, साला बढ़ापुर क्षेत्र के बंजारो वाला टांडा निवासी परमजीत उर्फ पिंटू और रिश्तेदार शेरकोट के सहानीपुर निवासी महेंद्र सिंह पुत्र फूल सिंह मुजफफरनगर के लिए चले थे। एंबुलेंस को हल्दौर के पोंटा गांवडी निवासी सुभाष चला रहा था।

शनिवार देर रात जब वह ककरौली थाना क्षेत्र के जौली-बेहडा सादात मार्ग पर तिस्सा गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे आयशर कैंटर की एंबुलेंस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। वाहन टकराने का शोर दूर तक सुना गया। आसपास के खेतों और गांव से किसान मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में ऋषिपाल, उनकी पत्नी बेबी और एंबुलेंस चालक सुभाष की मौत हो गई। जबकि एंबुलें सवार मिंटू उर्फ परमजीत, मामराज और महेंद्र गंभीर घायल हो गए। कैंटर चालक शाहपुर थाना क्षेत्र के सांझक निवासी कल्लू भी घायल हुआ है। घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

हादसे में मृतक
ऋ​षिपाल पुत्र कलीराम, मोहनपुर, हल्दौर
बेबी पत्नी ऋ​षिपाल, मोहनपुर, हल्दौर

सुभाष, पोंटा गांवड़ी, हल्दौर

हादसे में घायल
मामराज पुत्र कलीराम, मोहनपुर, हल्दौर
परमजीत उर्फ पिंटू, बंजारों वाला टांडा, बढ़ापुर
महेंद्र सिंह पुत्र फूल सिंह, सहानीपुर, शेरकोट
कल्लू, सांझक, शाहपुर

advertisement at ghamasaana