मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा: पिकअप से टकराई बुलेट, दो दोस्तों की मौत

bike accident
0 0

मुजफ्फरनगर। जीटी रोड पर गांव तिगाई के निकट पिकअप और बुलेट की टक्कर में बाइक सवार तीन दोस्त गंभीर घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से मेरठ के अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया, जहां दो की मौत हो गई। तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

गांव मढकरीमपुर निवासी प्रिंस उर्फ शेर सिंह (19 ) पुत्र पवन, चिंटू (24) पुत्र राजेश और अतुल पुत्र देवेंद्र किसी काम से खतौली आए थे। बृहस्पतिवार रात तीनों बुलेट पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। जब वह गांव तिगाई के सामने पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही पिकअप गाडी से बाइक की भिडंत हो गई।

हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों और पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। रास्ते में ही प्रिंस उर्फ शेर सिंह और चिंटू ने दम तोड दिया। हादसे के बाद गांव में गम का माहौल बन गया। तीनों अविवाहित हैं। ​

चिंटू नौकरी की तैयारी कर रहा था। गांव में गम का माहौल बन गया। सैकड़ों ग्रामीण गांव से अस्पताल पहुंच गए। देर रात तक घायल युवक का उपचार चल रहा है।

advertisement at ghamasaana